¡Sorpréndeme!

Ramnavmi 2025: कोलकाता में शोभयात्रा पर भारी बवाल | ABP NEWS

2025-04-07 3 Dailymotion

पश्चिम बंगाल में रामनवमी जुलूस के दौरान हिंसा और हमले के दावे सामने आए हैं, जिन पर राजनीतिक और सामाजिक बहस तेज हो गई है। कुछ रिपोर्टों के अनुसार, जुलूस पर पथराव और तोड़फोड़ की घटनाएं हुईं, जबकि राज्य सरकार का कहना है कि स्थिति नियंत्रण में थी और मीडिया में फैल रही बातें बढ़ा-चढ़ाकर पेश की गई हैं। विपक्षी दल इसे राज्य सरकार की विफलता बता रहे हैं, वहीं प्रशासन ने दावा किया कि कुछ असामाजिक तत्वों ने माहौल खराब करने की कोशिश की। वीडियो फुटेज और सोशल मीडिया पोस्ट भी दोनों पक्षों के दावे को बल देते हैं। सच्चाई की पुष्टि जांच के बाद ही हो सकेगी, लेकिन यह साफ है कि रामनवमी जैसे पर्व पर शांति बनाए रखना सभी की जिम्मेदारी है।